चित्रांकन में नंदिनी अव्वल
20कोडपी7निरीक्षण करते बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता.मतदाता जागरूकता को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता झुमरीतिलैया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग की ओर से मनरेगा भवन में लोकतंत्र में मतदान की महत्ता विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की नंदिनी कुमारी प्रथम, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के शुभम कुमार व संत जोसेफ […]
20कोडपी7निरीक्षण करते बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता.मतदाता जागरूकता को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता झुमरीतिलैया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग की ओर से मनरेगा भवन में लोकतंत्र में मतदान की महत्ता विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की नंदिनी कुमारी प्रथम, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के शुभम कुमार व संत जोसेफ के श्रवण कुमार द्वितीय रहे. वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के ऋषभ राज व इसी विद्यालय की आंचल कुमारी तृतीय रही. प्रतियोगिता में मेरेडियन एकेडमी, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, संत जोसेफ स्कूल, माडर्न पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय व सेक्रेड हार्ट के विद्यार्थियों ने भाग लिया. नेतृत्व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने किया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक सुनीता कुमारी, नूतन कुमारी, अरविंद, मुकेश, सहयोगी सतीश कुमार, चंदन कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे. इधर, बीपीओ स्वाति वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता को लेकर लोकाई, पांडेयडीह, इंदरवा, शीतलपुर, सलेयडीह में रैली निकाली गयी. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र नावाडीह कोड नंबर 52 इंदरवा में सेविका बिंदु देवी, पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी, एएनएम सुमित्रा देवी व सहिया पिंकी देवी, चमेली देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली.