तीन घर व एक गुमटी से हजारों की चोरी

20कोडपी4बिखरा सामान दिखाते परिजन.मरकच्चो. तेलोडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नवादा में बुधवार की रात चोरों ने तीन घर व एक गुमटी का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के जेवरात, नकद राशि व बरतन की चोरी कर ली. वहीं दो घरों का ताला तोड़ने में चोर असफल रहे. चोरों ने रामजी दास के घर से बीस हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

20कोडपी4बिखरा सामान दिखाते परिजन.मरकच्चो. तेलोडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नवादा में बुधवार की रात चोरों ने तीन घर व एक गुमटी का ताला तोड़ कर हजारों रुपये के जेवरात, नकद राशि व बरतन की चोरी कर ली. वहीं दो घरों का ताला तोड़ने में चोर असफल रहे. चोरों ने रामजी दास के घर से बीस हजार नकद, महेश दास के घर से 1500 रुपये नकद के अलावा 50 हजार के जेवर व बरतन, मोहन पंडित के घर से छह हजार नकद, जेवर व कपड़े चुरा लिए. वहीं नवादा चौक पर खीरू साव की गुमटी का ताला तोड़ कर 1200 नकद व दुकान में रखा लगभग छह हजार का सामान चुरा लिया. उमेश सिंह व राजू राणा के घर का ताला तोड़ने में चोर विफल रहे. घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी किशुन दास व सोनी प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version