कोडरमा बाजार : स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने अप ग्रेड इवीएम मशीन से मॉक पॉल करने, मशीन को सील करने व मतदान कराने के तमाम टिप्स बताये गये.
प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों व दायित्वों की भी जानकारी दी. मौके पर प्रशिक्षण पदाधिकारी सह डीएलओ शारदानंद देव, डीडब्ल्ओ अजीत निरल सांगा, प्रशिक्षक रामचंद्र ठाकुर, अश्विनी कुमार तिवारी, उमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. वही जेजे कॉलेज में भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षक अश्विनी सिन्हा, सुदीप सहाय, उदय सिंह और मनोज चौरसिया ने प्रशिक्षण दिया.