माले प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

मरकच्चो. कोडरमा के माले प्रत्याशी रामधन यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को मरकच्चो, बिचरिया, नावाडीह, जामू, कुसडिहरा, पपहरा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घूम-घूम कर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा में अपने अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

मरकच्चो. कोडरमा के माले प्रत्याशी रामधन यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को मरकच्चो, बिचरिया, नावाडीह, जामू, कुसडिहरा, पपहरा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घूम-घूम कर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा में अपने अधिकार के लिए क्षेत्र के दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंदी के साथ रखने के लिए माले के पक्ष में मतदान करें. मौके पर प्रखंड सचिव एम चंद्रा, मंसूर आलम, नारायण मोदी, देवनारायण यादव, सहदेव यादव, अर्जुन यादव, सरयू यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version