भाजपा ने बैठक कर बनायी रणनीति

कोडरमा. भाजपा के संगठन प्रभारी हृदयनाथ सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा का जोर है. कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा की सरकार बननी तय है. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं, बल्कि पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

कोडरमा. भाजपा के संगठन प्रभारी हृदयनाथ सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा का जोर है. कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा की सरकार बननी तय है. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व मंे सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बन गये हैं. उन्होंने मौजूद नेताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्पण भाव से प्रचार-प्रसार करने को कहा. मौके पर पार्टी प्रत्याशी डॉ नीरा यादव, भाजपा के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के चुनाव प्रभारी व राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री दशरथ सिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, राजेश सिंह, रामचंद्र सिंह, डॉ नरेश पंडित, जूही दास गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, देव नारायण मोदी, शशिभूषण प्रसाद, विक्रम सिंह परिमल, पवन पांडेय, बैजनाथ यादव, अंबिका सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version