सड़क दुर्घटना में तीन घायल
सतगावां. बासोडीह से डोमचंाच पीडब्ल्यूडी पथ पर नगरी के पास रविवार को मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीन नाबालिग घायल हो गये. बताया जाता है कि 16 वर्षीय राजेश कुमार साव (पिता अर्जुन साव), 15 वर्षीय सचिन कुमार (पिता बसंत मोदी, दोनों खुट्टा निवासी) व रोहित कुमार (पिता रवींद्र प्रसाद यादव) मोटरसाइकिल पर सवार […]
सतगावां. बासोडीह से डोमचंाच पीडब्ल्यूडी पथ पर नगरी के पास रविवार को मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीन नाबालिग घायल हो गये. बताया जाता है कि 16 वर्षीय राजेश कुमार साव (पिता अर्जुन साव), 15 वर्षीय सचिन कुमार (पिता बसंत मोदी, दोनों खुट्टा निवासी) व रोहित कुमार (पिता रवींद्र प्रसाद यादव) मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिहरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक को देख मोटरसाइकिल चालक ने अपना संतुलन खो दिया. हादसे में तीनों घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार साव को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. इससे पहले घायलों को सीआरपीएफ कमांडेंट की गाड़ी के चालक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.