जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं : अमित

24कोडपी6जनसंपर्क के दौरान विधायक अमित कुमार यादव.जयनगर. बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने सोमवार को प्रखंड के करियावां, बिगहा, तमाय, चक, चुटियारो, बिसोडीह, खेडोबर आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 7:03 PM

24कोडपी6जनसंपर्क के दौरान विधायक अमित कुमार यादव.जयनगर. बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने सोमवार को प्रखंड के करियावां, बिगहा, तमाय, चक, चुटियारो, बिसोडीह, खेडोबर आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने पर इस प्रदेश का समग्र विकास होगा. मौके पर रामदेव विश्वकर्मा, पोखराज राणा, मीना साव, मीतलाल साव, रवींद्र गिरि, युवा महामंत्री चंदन किशोर पांडेय, भरत साव, बहादुर साव, मोइन खान, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. वहीं मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रघुनियाडीह, देवीटांड़ आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे में जिप सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार राणा, कामदेव राणा, महेंद्र राणा, यमुना यादव, मनोज दास, विजय राणा, महेश रजक, विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, रवि आदि मौजूद थे.