16 प्रत्याशियों में भाजपा की डॉ नीरा यादव व राजद की अन्नपूर्णा देवी सबसे ज्यादा शिक्षित

कोडरमा : विस चुनाव में कोडरमा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में आधी आबादी (महिला प्रत्याशी) शिक्षा के मामले में अन्य पर भारी है. इस बार कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन के वक्त प्रत्याशियों ने जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, उसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव सबसे अधिक शिक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

कोडरमा : विस चुनाव में कोडरमा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में आधी आबादी (महिला प्रत्याशी) शिक्षा के मामले में अन्य पर भारी है. इस बार कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन के वक्त प्रत्याशियों ने जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, उसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव सबसे अधिक शिक्षित हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता एमकॉम, बीएड व पीएचडी है. वहीं लगातार चार बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी रांची विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एमए) उत्तीर्ण हैं.

निबंधित पार्टी बीएमपी प्रत्याशी वासिफ वख्तावर खान के पास एमए व एलएलबी की डिग्री तथा निर्दलीय प्रत्याशी एबी कुमार उर्फ रवि पासवान के पास बीकॉम व एलएलबी की डिग्री है. भाकपा माले प्रत्याशी रामधन यादव मैट्रिक पास हैं. सपा प्रत्याशी गोपाल यादव की शैक्षणिक योग्यता इंटर है.

झाविमो प्रत्याशी भीम साहू स्नातक हैं. जबकि बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने इंटर साइंस की पढ़ाई की है. झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य ने देवघर विद्यापीठ से साहित्य अलंकार की शिक्षा ग्रहण की है. वहीं अखिल भारतीय जनसंघ के प्रत्याशी योगेंद्र राम मैट्रिक पास हैं. समता पार्टी के मनोज कुमार झुन्नू इंटर, स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी के शैलेंद्र कुमार सिंह मैट्रिक व निर्दलीय प्रत्याशियों में चंद्रदेव यादव मैट्रिक, अशोक पांडेय इंटर पास हैं. दो प्रत्याशी मैट्रिक भी उत्तीर्ण नहीं हैं. इनमें सिकंदर धोबी नौवीं जबकि मो दानिश आठवीं पास हैं.

Next Article

Exit mobile version