ओके… बरकट्ठा में बदलाव की लहर : जानकी

25कोडपी8. बातचीत करते झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव.प्रतिनिधि, जयनगर बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ चरकी पहरी, चमगुदो खुर्द, चमगुदो कला, हरली, बिरसोडीह सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर बदलाव की लहर को मजबूत करने के लिए झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

25कोडपी8. बातचीत करते झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव.प्रतिनिधि, जयनगर बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ चरकी पहरी, चमगुदो खुर्द, चमगुदो कला, हरली, बिरसोडीह सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर बदलाव की लहर को मजबूत करने के लिए झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दस वर्षों से इस क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है. जिसे बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार बना कर विकास को गति देना है. अभियान में युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, उपमुखिया शिव कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, खूबलाल यादव, चिंतामणी यादव, सिकंदर यादव आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version