अन्नपूर्णा देवी का साथ दें: जयशंकर

सतगावां. राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जोगीडीह, विशनीडीह, कोंडराडीह, वुटवरिया, पुरानाडीह, मरचोई आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने कहा कि सतगावां में पुल-पुलिया से लेकर गांवों में सड़क का निर्माण मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

सतगावां. राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजद युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जोगीडीह, विशनीडीह, कोंडराडीह, वुटवरिया, पुरानाडीह, मरचोई आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने कहा कि सतगावां में पुल-पुलिया से लेकर गांवों में सड़क का निर्माण मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से हुआ है. इसलिए इस बार भी अन्नपूर्णा देवी का साथ दें. मौके पर संजय सिंह, बालदेव प्रसाद सिंह, इंद्रदेव यादव, अमित यादव, विनोद राय आदि मौजूद थे. इधर, बासोडीह बाजार में राजद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन हुआ. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख करीना देवी ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ वहां शांति व्यवस्था कायम रखने में अन्नपूर्णा देवी का महत्वपूर्ण योगदान है. उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि राजद की जीत सुनिश्चित हो. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, चंद्रिका मुखिया, महेंद्र यादव, जयशंकर प्रसाद, विनोद यादव, शंकर यादव, पप्पू पांडेय, नेयाज अंसारी, श्रीकांत यादव, मिथिलेश कुमार, अनिल यादव, संजय सिंह, इंद्रदेव यादव, सुरेश प्रसाद यादव, मथुरा प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version