शिक्षा समाज की रीढ़: एके रजक

अंतरसदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित26 कोडपी 7. ट्रॉफी के साथ विजेता सदन कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में अंतरसदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजिस्ट्रार सह प्रभारी प्राचार्य ले. कर्नल एके रजक ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही समाज उन्नति की ओर बढ़ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

अंतरसदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित26 कोडपी 7. ट्रॉफी के साथ विजेता सदन कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में अंतरसदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजिस्ट्रार सह प्रभारी प्राचार्य ले. कर्नल एके रजक ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही समाज उन्नति की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, हमे इसके लिए सजग रहने की जरूरत है. प्रधानाध्यापक स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने भी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. वैयक्तिक स्तर पर गौतम हाउस के कैडेट गायत्री नंदन को प्रथम, अशोक हाउस के कैडेट के प्रेम कुमार बादल द्वितीय, नालंदा हाउस के शुभम कुमार तृतीय रहे. वाद विवाद व वक्ता के संयुक्त परिणाम के मुताबिक ओवर ऑल प्रथम गौतम हाउस व द्वितीय अशोक हाउस रहा.

Next Article

Exit mobile version