बरकट्ठा से जदयू की जीत होगी : रवि
जयनगर. जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्र मेहता के पक्ष में युवा कांग्रेस नेता सह बिरसोडीह के मुखिया रवि शंकर यादव ने चरकी पहरी, पिपराडीह, तिलैया डैम, जमकटी, मंझगावां, कांको, कांटी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सांप्रदायिक ताकत की हार होगी और बरकट्ठा से जदयू की जीत होगी. अभियान […]
जयनगर. जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्र मेहता के पक्ष में युवा कांग्रेस नेता सह बिरसोडीह के मुखिया रवि शंकर यादव ने चरकी पहरी, पिपराडीह, तिलैया डैम, जमकटी, मंझगावां, कांको, कांटी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सांप्रदायिक ताकत की हार होगी और बरकट्ठा से जदयू की जीत होगी. अभियान में जदयू जिला अध्यक्ष दीपक यादव, कृष्णा सिंह, राजेंद्र राम, संजय यादव, पूर्व मुखिया बालेश्वर साव आदि शामिल थे.