हादसे में होम गार्ड का जवान घायल
कोडरमा बाजार. कोडरमा घाटी स्थित लठवहिया के समीप बुधवार की रात पिकअप वैन बीआर06जीए-1858 ने पेट्रोलिंग के लिए खड़े होम गार्ड जवान 46 वर्षीय सिकंदर गिरि निवासी तिलैया डैम को को चपेट में ले लिया. घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पिकअप वैन रजौली की ओर से आ रहा था.
कोडरमा बाजार. कोडरमा घाटी स्थित लठवहिया के समीप बुधवार की रात पिकअप वैन बीआर06जीए-1858 ने पेट्रोलिंग के लिए खड़े होम गार्ड जवान 46 वर्षीय सिकंदर गिरि निवासी तिलैया डैम को को चपेट में ले लिया. घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पिकअप वैन रजौली की ओर से आ रहा था.