कोडरमा पुलिस के लिए उपलब्धियों वाला साल रहा 2024
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जनवरी से लेकर अबतक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1299 मामले दर्ज हुए. दर्ज मामलों के विरुद्ध अबतक 693 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़
कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जनवरी से लेकर अबतक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1299 मामले दर्ज हुए. दर्ज मामलों के विरुद्ध अबतक 693 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ पशु तस्करी के मामले में 29 कांड अलग-अलग थानों में दर्ज हुए. इसके विरुद्ध 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 35 वाहन जब्त हुए. 667 पशुओं को मुक्त कराया गया. अवैध शराब के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान के दौरान 75 मामले दर्ज किया गया़ साथ ही 222 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान 7972. 93 लीटर अंग्रेजी व 12,463 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर मामले में भी पुलिस को इस वर्ष अपेक्षित सफलता मिली, जनवरी से लेकर अब तक 10 मामले दर्ज किया गया, जिसमें 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, एनडीपीएस /ड्रग्स मामले में कुल आठ मामले दर्ज किये गये, जिसमें आठ आरोपियों की गिरफ्तारी, एक करोड़, आठ लाख, 28 हजार 470 रुपये नकद, 18.154 किलो ग्राम गांजा व 58 ग्राम अफीम जब्त किया गया़ उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रिय के कारण वर्ष 2024 में एटीएम से संबंधित कोई घटना घटित नहीं हुआ़ उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस को सफलता मिली़ प्रमुख घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बागीटांड़ में 22 जून को शांति मोटल में होटल मैनेजर सहित दो लोगों की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. उक्त मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया़ उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में भी पुलिस को शत प्रतिशत मिली़
एएसआइ में प्रोन्नति को लेकर भेजा गया प्रस्ताव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले 39 साक्षर आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा गया़ इसके अलावे सामान्य हवलदार से प्र.अ.नि. कोटि में प्रोन्नति के लिए आठ हवलदार का मनोनयन व दो एएसआई को पुलिस अवर निरीक्षक पद पर तथा तथा पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया़ इसके अलावे अब तक 34 योग्य आरक्षी की सेवा संपुष्टि की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है