9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद बोर्ड के लिए उपलब्धियां का वर्ष रहा 2024

जिला परिषद बोर्ड के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियों का वर्ष साबित हुआ़ जनवरी से लेकर दिसंबर तक बोर्ड के द्वारा करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा गया़

कोडरमा बाजार. जिला परिषद बोर्ड के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियों का वर्ष साबित हुआ़ जनवरी से लेकर दिसंबर तक बोर्ड के द्वारा करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा गया़ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेघातरी में 36 लाख की लागत से बस स्टैंड में चहारदीवारी निर्माण, सतगावां में बस स्टैंड में चहारदीवारी निर्माण तथा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर 60 लाख की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. मरकच्चो प्रखंड के मूर्कमनाय और दशारोखुर्द ,डोमचांच के काराखुट, कोडरमा के चाराडीह और चंदवारा के चंदवारा पूर्वी पंचायत में एक-एक करोड़ की लागत से पांच पंचायत भवन निर्माण कार्य कराया गया़ वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर 55 -55 रुपये लाख की लागत से बेंदी, खूंटा, जेरुआडीह, इंदरवा, बदडीहा, हीरोडीह, उरवां में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान कर टेंडर निकाला गया़ निर्माण कार्य शुरू हो चुका है़ कोडरमा प्रखंड के तिलैया थाना में 3 करोड़ 44 लाख की लागत से मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसके अलावे सीएच रोड स्थित जिला बोर्ड की जमीन पर भी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है. वहां 34 दुकानों का निर्माण जल्द शुरू होगा़ 42 लाख की लागत से लख्खीबागी स्थित चिल्ड्रेन पार्क को अपग्रेड किया गया. साथ ही जिला परिषद के डाक बंग्ला (डीडीसी आवास ) के सौंदर्यीकरण का कार्य 36 लाख की लागत से किया गया, इसके अलावे तीन करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नाली, पीसीसी पथ आदि का निर्माण कार्य किया गया़

मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना बोर्ड का कर्तव्य : रामधन यादव

जिला परिषद बोर्ड के अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना बोर्ड का कर्तव्य है. वर्तमान समय में बोर्ड के सभी सदस्यों के सहयोग से पूरी गंभीरता से साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है़ बोर्ड की मंशा नागरिकों को सुविधाओं के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान करना है़ यही कारण है कि पुराने वर्ष के तर्ज पर आने वाले वर्ष 2025 में भी विकास योजनाओं के साथ साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण में हमारा फोकस रहेगा़ श्री यादव ने बताया की नए वर्ष में बगड़ो, नवलशाही, चंदवारा और मरकच्चो में बोर्ड द्वारा दुकानों और विवाह भवन का निर्माण कराया जायेगा़ कुछ जगहों पर इसके लिए भूमि चिन्हित हो गया है और कुछ जगहों पर प्रक्रियाधिन है़ वहीं एक करोड़ 72 लाख की लागत से मेघातरी बस स्टैंड में सभी सुविधाओं से युक्त होटल मोटल का निर्माण कररया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें