परीक्षित जन्म के बारे में बताया गया

झुमरीतिलैया. शहर के गौरी शंकर मुहल्ला स्थित मंदिर में 27 नवंबर से पांच दिसंबर तक नौ दिवसीय भावगत कथा का आयोजन किया गया है. प्रथम दिन गणेश पूजन, घट स्थापन, हिमाद्री स्थापन आदि कार्यक्रम हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को भागवत कथा के वर्णन में कुंती स्तुति, भीष्म महापरायण, परीक्षित जन्म, बराह अवतार व मनु कर्दम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

झुमरीतिलैया. शहर के गौरी शंकर मुहल्ला स्थित मंदिर में 27 नवंबर से पांच दिसंबर तक नौ दिवसीय भावगत कथा का आयोजन किया गया है. प्रथम दिन गणेश पूजन, घट स्थापन, हिमाद्री स्थापन आदि कार्यक्रम हुआ. दूसरे दिन शुक्रवार को भागवत कथा के वर्णन में कुंती स्तुति, भीष्म महापरायण, परीक्षित जन्म, बराह अवतार व मनु कर्दम संवाद के बारे में बताया गया. कथावाचक शिवानंद आश्रम अहमदाबाद के अध्यक्ष स्वामी अध्यात्मानंद जी महाराज हैं. इस मौके पर लोगों ने भजन का भी आनंद उठाया. कार्यक्रम के आयोजक गोपाल प्रसाद बड़गवे व पवन बड़गवे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद बड़गवे, अखिलेश बड़गवे, रजत कुमार, सुनील कुमार, मुरारी बड़गवे, तरुण, ओम, अजीत भदानी, अनिल लोहानी, डॉ मनोज भदानी, डॉ उपेंद्र भदानी, डॉ सुधीर कुमार सेठ, डॉ सागरमणि सेठ आदि लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version