इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर चर्चा

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को छाबड़ा होटल में हुई. अध्यक्षता सुनील जैन ने की. बैठक में इस सत्र में भी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर विचार किया गया. इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी बनायी गयी. कमेटी के चेयरमैन उमेश सिंह बनाये गये. सदस्यों में माखन लाल शर्मा, मनोज सहाय पिंकू, हरजीत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक शनिवार को छाबड़ा होटल में हुई. अध्यक्षता सुनील जैन ने की. बैठक में इस सत्र में भी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर विचार किया गया. इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी बनायी गयी. कमेटी के चेयरमैन उमेश सिंह बनाये गये. सदस्यों में माखन लाल शर्मा, मनोज सहाय पिंकू, हरजीत सिंह लांबा व आलोक सिंह के नाम शामिल हैं. इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी स्कूलों के प्राचार्यों से आग्रह किया गया है कि इच्छुक स्कूल एक दिसंबर से सात दिसंबर के बीच एसो में अपना निबंधन करा लें. फॉर्म सचिव प्रदीप छाबड़ा के पास उपलब्ध है. मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, अमरजीत छाबड़ा, कृष्णा बरहपुरिया, माखन लाल शर्मा, राकेश पांडेय, वीरेंद्र यादव, जय पांडेय, ओम प्रकाश राय, आलोक पांडेय, मनोज सहाय पिंकू, अविनाश सेठ, डॉ उपेंद्र भदानी, अशोक दास गुप्ता, विमल पचिशिया, उमेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version