संत जोसेफ स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता
झुमरीतिलैया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संत जोसेफ स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें वर्ग छह से आठ तक के चयनित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. डायरेक्टर माइकल डिक्रूज ने बताया कि इसके पहले प्रतियोगिता में 218 बच्चों ने हिस्सा लिया था. फाइनल प्रतियोगिता के लिए 50 बच्चों का चयन हुआ. उन्होंने बताया कि प्रत्येक […]
झुमरीतिलैया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संत जोसेफ स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें वर्ग छह से आठ तक के चयनित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. डायरेक्टर माइकल डिक्रूज ने बताया कि इसके पहले प्रतियोगिता में 218 बच्चों ने हिस्सा लिया था. फाइनल प्रतियोगिता के लिए 50 बच्चों का चयन हुआ. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग के हर सेक्शन से तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन होगा. परिणाम की घोषणा दिसंबर में होगी. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को उनके द्वारा बनाये गये पोस्टर वापस कर दिये जायेंगे. बच्चे अपने पोस्टर को घर की दीवार पर लगा कर लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेम्स डिक्रूज थे. मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, विवेक कुमार, सुरेंद्र कुमार, चार्ल्स क्रिस्टीन, हेड मास्टर एडरिन डेब्रलए मौजूद थे.