अन्नपूर्णा ने विकास के नाम पर मांगा वोट
मरकच्चो. राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रखंड के देवीपुर, पसियाडीह, धोबियाडीह, मंझलानगर, पुरना नगर, कारी खोखो, विशुनपुर, खरखार, नावाडीह, बक्सपुरा, रंगनियाटांड़ आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि राजद क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहा है. विकास के मामले में हर संभव अपने कर्तव्यों का मैंने निर्वाह किया […]
मरकच्चो. राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रखंड के देवीपुर, पसियाडीह, धोबियाडीह, मंझलानगर, पुरना नगर, कारी खोखो, विशुनपुर, खरखार, नावाडीह, बक्सपुरा, रंगनियाटांड़ आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि राजद क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ रहा है. विकास के मामले में हर संभव अपने कर्तव्यों का मैंने निर्वाह किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के नाम पर वे मतदाताओं से समर्थन मांगने आयी हैं. मौके पर महावीर यादव, राजकुमार यादव, सरफुद्दीन अंसारी, यासीन अंसारी, तौकिर अहमद, सुभाष यादव, माहेश्वरी कुश्वाहा, एयाज अहमद, सुरेंद्र वर्मा आदि साथ थे.