भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क
मरकच्चो. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने सोंदेडीह, पुरनाडीह, बरवाडीह, महुआडीह, नवलशाही, खरखार, फुलवरिया, महेशपुर आदि गांवों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में रामनाथ सिंह, बीरेंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, विकास जैन, अमित सहाना, नीलू अग्रवाल आदि शामिल थे. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य […]
मरकच्चो. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने सोंदेडीह, पुरनाडीह, बरवाडीह, महुआडीह, नवलशाही, खरखार, फुलवरिया, महेशपुर आदि गांवों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में रामनाथ सिंह, बीरेंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, विकास जैन, अमित सहाना, नीलू अग्रवाल आदि शामिल थे. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में बूथ नंबर 52, 53, 54 व 55 में बैठक की गयी तथा मरकच्चो का दौरा किया गया. दौरे में जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, रवि मोदी, बीरेंद्र सिंह, देवनारायण मोदी, अजय झा आदि मौजूद थे. वहीं कमलनयन शर्मा ने गझंडी, मुरली पहाड़ी, बेलाटांड़ आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. वहीं अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष वासुदेव धोबी ने कोडरमा, लक्खीबागी व चांदेडीह में दौरा कर डॉ नीरा यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की.