भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
झुमरीतिलैया. कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने नगर पर्षद क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर, तिलैया बस्ती, माइका नेट, कोरियाडीह, देवी मंडप रोड, बजरंग नगर, रामनगर आदि का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर वार्ड पर्षद मीता सिन्हा, वि जय शुक्ला, शैलेंद्र कुमार अभय, सरयू सिंह, महेंद्र वर्मा, बबन […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने नगर पर्षद क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर, तिलैया बस्ती, माइका नेट, कोरियाडीह, देवी मंडप रोड, बजरंग नगर, रामनगर आदि का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर वार्ड पर्षद मीता सिन्हा, वि जय शुक्ला, शैलेंद्र कुमार अभय, सरयू सिंह, महेंद्र वर्मा, बबन सिंह, भातु साव, दिलीप कुमार सिन्हा, विनोद निराला, आशीष कुमार, श्रीचंद प्रसाद, बालगोविंद मोदी, पंकज वर्णवाल, दिलीप मोदी, उषा देवी आदि शामिल थे.