11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए भाजपा को वोट दें : डॉ नीरा

कोडरमा : भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने सोमवार को कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इलाके की समस्याओं से यहां की विधायक को लेना-देना नहीं रहा है. कई गांवों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. अगर उनकी जीत हुई, तो लोगों को विकास का कार्य […]

कोडरमा : भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने सोमवार को कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इलाके की समस्याओं से यहां की विधायक को लेना-देना नहीं रहा है. कई गांवों के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. अगर उनकी जीत हुई, तो लोगों को विकास का कार्य दिखेगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे अभियान व विकास के विजन के लिए भाजपा को जिताने की अपील की. डॉ नीरा ने प्रखंड के मेघातरी, पांडेयडीह, चंद्रोडीह, गरहाय, खरकोटा, गोलबाढाब, बुच्चीटांड़, गेंदवाडीह, इंदरवा आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर डॉ नरेश पंडित, जूही दास गुप्ता, रमेश सिंह, बैजनाथ यादव, वीरेंद्र सिंह, सुशील अग्रवाल, अमित सहाना आदि मौजूद थे.

अमित शाह कल डोमचांच में भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में तीन दिसंबर को डोमचांच में सुबह 11 बजे चुनावी सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने दी. उन्होंने बताया कि सीएम हाई स्कूल के बगल के मैदान में शाह की सभा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें