भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करेंगे महेश
1 कोडपी 6…बैठक को संबोधित करते जिप अध्यक्ष महेश राय.जिप अध्यक्ष ने झाविमो छोड़ने की घोषणा कीजन शक्ति मोरचा का गठन कियाकोडरमा. जिला परिषद अध्यक्ष सह झाविमो नेता महेश राय ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए जन शक्ति मोरचा का गठन किया है. श्री राय ने भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा […]
1 कोडपी 6…बैठक को संबोधित करते जिप अध्यक्ष महेश राय.जिप अध्यक्ष ने झाविमो छोड़ने की घोषणा कीजन शक्ति मोरचा का गठन कियाकोडरमा. जिला परिषद अध्यक्ष सह झाविमो नेता महेश राय ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए जन शक्ति मोरचा का गठन किया है. श्री राय ने भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की. जिसमें विस चुनाव के लिए आम सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. कार्यकर्ताओं ने निर्णयों का समर्थन व स्वागत किया. मौके पर झाविमो नेता साजिद हुसैन लल्लू, समाजसेवी प्रभाकर तिवारी, मुखिया सीता देवी, मंजु देवी, बसंती देवी, चमारी साव, सीताराम राय, शंभु मोदी, नारायण राय, अमर रजक, राजू सिंह, सत्येंद्र सिंह सागर, सरस कुमार बबलू, नवीन राय, प्रो आत्मानंद कुमार पांडेय, सत्यदेव राय, विनोद सिंह, दुर्गा राय, वीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष महेश राय व संचालन मुन्ना सिंह ने किया.