सभी का मिल रहा है समर्थन : दानिश
1 कोडपी 16…कार्यालय का उदघाटन करते निर्दलीय प्रत्याशी मो दानिश.कोडरमा. शहर के असनाबाद, जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद व सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के मसजिद के पास निर्दलीय प्रत्याशी मो दानिश ने अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर कहा कि उन्हें सभी जाति व समुदाय का समर्थन मिल रहा है. इससे विरोधियों में बौखलाहट है. […]
1 कोडपी 16…कार्यालय का उदघाटन करते निर्दलीय प्रत्याशी मो दानिश.कोडरमा. शहर के असनाबाद, जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद व सुदूरवर्ती प्रखंड सतगावां के मसजिद के पास निर्दलीय प्रत्याशी मो दानिश ने अपने चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर कहा कि उन्हें सभी जाति व समुदाय का समर्थन मिल रहा है. इससे विरोधियों में बौखलाहट है. दानिश ने कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर हाजी मो शमीम, मकबूल आलम, रामजी पासवान, जावेद आलम, गुलाम मुस्तफा, सहदेव यादव आदि मौजूद थे.