परिवर्तन की लहर चल रही है : झाविमो
जयनगर. झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव के पक्ष में चंदवारा प्रखंड अंतर्गत कांटी, कांको, तिलैया डैम, मंझगांवा, जमकटी, चमगुदो खुर्द, हरली, बिरसोडीह आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. इस बार बदलाव होना तय […]
जयनगर. झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव के पक्ष में चंदवारा प्रखंड अंतर्गत कांटी, कांको, तिलैया डैम, मंझगांवा, जमकटी, चमगुदो खुर्द, हरली, बिरसोडीह आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. इस बार बदलाव होना तय है. प्रो यादव को जीता कर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में इस क्षेत्र का विकास किया जायेगा. अभियान में युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, उप मुखिया शिव कुमार यादव, सचिन भारती, अरुण कुमार यादव, दामोदर यादव, पंस सदस्य अर्जुन चौधरी, अजय यादव, चिंतामणी यादव, सिकंदर यादव आदि शामिल थे.