स्वास्थ्य मेला में 2100 लोगों का हुआ नि:शुल्क इलाज

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:19 PM

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख अंजु देवी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, बीडीओ गौतम कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार राम में संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस तरह का मेला लगाकर लोगों को नि:शुल्क इलाज व दवा उपलब्ध करा रही है. वहीं बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयोजित स्वास्थ्य मेला से गरीब व असहाय लोगों का नि:शुल्क इलाज होगा, यह पहल सराहनीय है. वहीं प्रमुख अंजु देवी ने कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे तभी राज्य व राष्ट्र स्वस्थ बनेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि मेला में शामिल हो और अपना इलाज करायें. मेले में 2100 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी गयी. वहीं स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन परामर्शीय, दवा वितरण, ओआरएस वितरण, टीकाकरण, मलेरिया जांच, आइसीटी काउंसिल जांच, टीबी जांच, धूम्रपान तंबाकू, एनसीडी पोषण परामर्श, आयुष्मान तथा होम्योपैथी का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. मेला को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कौशल, डॉ आरएन कुमार, डॉ सोनी कुमारी, डॉ संदीप कुमार, डॉ विश्वकर्मा गोस्वामी ,डॉ तौफीक आलम ने8 महत्वपूर्ण भूमिका निभाई संचालन बीपीएम शैलेंद्र तिवारी ने किया. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, इस्लाम अंसारी, मिस्वाहद्दीन खान, सुरेंद्र राणा, उप प्रमुख राज नारायण सिंह, संजय कुमार, योग प्रशिक्षक देवराज पांडेय, निलोफा डाडेल, पिंकी कुमारी, पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version