शिबू सोरेन आज नवलशाही में
कोडरमा. दिशोम गुरु सह सांसद शिबू सोरेन व राजधनवार के विधायक मो निजामुद्दीन चार दिसंबर को 11 बजे नवलशाही के कुसमईटांड़ में झामुमो प्रत्याशी रविंद्र शांडिल्य के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने दी है. इधर प्रत्याशी रविंद्र शांडिल्य ने एक विज्ञप्ति जारी कर जिप अध्यक्ष महेश […]
कोडरमा. दिशोम गुरु सह सांसद शिबू सोरेन व राजधनवार के विधायक मो निजामुद्दीन चार दिसंबर को 11 बजे नवलशाही के कुसमईटांड़ में झामुमो प्रत्याशी रविंद्र शांडिल्य के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने दी है. इधर प्रत्याशी रविंद्र शांडिल्य ने एक विज्ञप्ति जारी कर जिप अध्यक्ष महेश राय व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव से पूछा है कि इन पदों पर रह कर उपरोक्त लोगों ने कितना विकास किया है. श्री शांडिल्य ने अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर पिपराडीह, उत्तरी बेकोबार, चांदेडीह, अंबाटांड़, संग्रामडीह आदि गांवों का दौरा किया. दौरे में नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार, छोटू कुमार, पवन मोदी, अनिल मोदी, शंकर सिंह, खूबलाल साव, मंजु देवी, अनामिका कुमारी, सुखदेव सिंह, रमण कुमार, रंजीत कुमार, उमेश चौधरी आदि शामिल थे.