ओके… मोदी मुहल्ला में खुला सीमेंट दुकान
3कोडपी 3. उद्घाटन करते मुखिया.जयनगर. प्रखंड के जयनगर पश्चिमी पंचायत स्थित मोदी मुहल्ला में तिरुपति बाला जी इंटरप्राइजेज रिलांयस सीमेंट दुकान का उदघाटन स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक ने किया. मौके पर संस्थान के प्रोपराइटर सुदर्शन प्रसाद ने कहा कि यहां उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण सीमेंट उपलब्ध है. मौके पर हरिशंकर सिंह, मथुरा राम, […]
3कोडपी 3. उद्घाटन करते मुखिया.जयनगर. प्रखंड के जयनगर पश्चिमी पंचायत स्थित मोदी मुहल्ला में तिरुपति बाला जी इंटरप्राइजेज रिलांयस सीमेंट दुकान का उदघाटन स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक ने किया. मौके पर संस्थान के प्रोपराइटर सुदर्शन प्रसाद ने कहा कि यहां उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण सीमेंट उपलब्ध है. मौके पर हरिशंकर सिंह, मथुरा राम, सुभाष चंद्र यादव, विजय मोदी, दशरथ राम, उमेश मोदी, बरकत खान, रहमत खान, बॉक्सर खान, संतोष साव, भवानी ठाकुर आदि मौजूद थे.