ओके- परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है बसपा : सईद
3 कोडपी 19. जनसंपर्क करते बसपा प्रत्याशी सईद नसीमझुमरीतिलैया. कोडरमा के बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने बुधवार को पहाड़पुर, खरखार, पैसरा, ताराटांड, लोहडियो, दरदाही, बंधन चौक, नादकरी, साव मुहल्ला, भोजपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने लिए वोट मांगे. मौके पर कई जगह पर नुक्कड़ सभा की गयी. सभा को संबोधित करते […]
3 कोडपी 19. जनसंपर्क करते बसपा प्रत्याशी सईद नसीमझुमरीतिलैया. कोडरमा के बसपा प्रत्याशी सईद नसीम ने बुधवार को पहाड़पुर, खरखार, पैसरा, ताराटांड, लोहडियो, दरदाही, बंधन चौक, नादकरी, साव मुहल्ला, भोजपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने लिए वोट मांगे. मौके पर कई जगह पर नुक्कड़ सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए सईद नसीम ने कहा कि कोडरमा में परिवर्तन की बात हर दल करता है, मगर बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है. यदि मतदाताओं का सहयोग व समर्थन मिला तो परिवर्तन तय है. श्री नसीम के साथ राम कुमार सिंह, प्रभानंद राम, गुड्डू, मो जुबैर आलम, इदरीश, परवेज आलम, नईम खान, राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.