जानकी यादव ने किया रोड शो

4कोडपी2रोड शो में झाविमो प्रत्याशी प्रो. जानकी यादव व अन्य.संघर्ष हमारा, विकास आपका : प्रो. यादवजयनगर. बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने चंदवारा की पांच पंचायतों में रोड शो कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मैंने 27 वर्षों तक संघर्ष किया है. एक मौका दें, संघर्ष हमारा और विकास आपका होगा. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:02 PM

4कोडपी2रोड शो में झाविमो प्रत्याशी प्रो. जानकी यादव व अन्य.संघर्ष हमारा, विकास आपका : प्रो. यादवजयनगर. बरकट्ठा के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने चंदवारा की पांच पंचायतों में रोड शो कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मैंने 27 वर्षों तक संघर्ष किया है. एक मौका दें, संघर्ष हमारा और विकास आपका होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ही राज्य का विकास कर सकते हैं. वे मतदाताओं से आशीर्वाद मांगने आये हैं. प्रो यादव ने चरकीपहरी, चमगुदो खुर्द, बिरसोडीह, हरली, गैडा, दिग्थु आदि गांवों का दौरा किया. दौरे में चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष भैरव प्रसाद, जिला सचिव रमेश प्रसाद, युवा नेता दामोदर यादव, युवा मोरचा अध्यक्ष उमेश यादव, उप मुखिया शिव कुमार यादव, खूब लाल यादव, अरुण कुमार यादव, पंसस अर्जुन चौधरी, प्रभु यादव, मुखिया राजकुमार नायक, सुरेंद्र यादव, जयचंद दास, राजेश यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version