अच्छी सरकार के लिए वोट जरूरी
4कोडपी9आओ हालात बदलें कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी.बच्छेडीह में आओ हालात बदलें कार्यक्रममरकच्चो. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह में गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से ‘आओ हालात बदलें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भाग लिया. शिक्षकों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं में जागरूक करने की बात […]
4कोडपी9आओ हालात बदलें कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी.बच्छेडीह में आओ हालात बदलें कार्यक्रममरकच्चो. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बच्छेडीह में गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से ‘आओ हालात बदलें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भाग लिया. शिक्षकों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं में जागरूक करने की बात कही. क्षेत्र की जनता से राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए मतदान जरूर करने को कहा. विद्यार्थियों ने भी अपने अभिभावकों से मतदान के महत्व की जानकारी ली. वक्ताओं ने कहा कि राज्य बने 14 वर्ष हो गये, पर आज तक हम मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. इसमें बदलाव लाने के लिए साफ व स्वच्छ जनप्रतिनिधि का चुनाव जरूरी है. यह तभी संभव है, जब हम मतदान करेंगे. मौके पर प्रधानाध्यापक रामेश्वर साव, उच्च विद्यालय के प्रतिनियुक्त शिक्षक सहुद अख्तर, सहदेव दास, महावीर राम, बिरजू दास, पिंकी वर्णवाल, बासुदेव मोदी, विसुनदेव यादव, तारिणी प्रसाद, देवधारी साव, साधु शरण मिस्त्री, महेश साव आदि मौजूद थे.
