विकास की राजनीति करती है भाजपा : रघुवर
5कोडपी5सभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास.सरकारी अस्पताल मैदान में भाजपा की सभा हुईराज्य में अस्थिर सरकार के लिए राजद, कांग्रेस व झामुमो जिम्मेवार : दास मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल मैदान में शुक्रवार को भाजपा की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने […]
5कोडपी5सभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास.सरकारी अस्पताल मैदान में भाजपा की सभा हुईराज्य में अस्थिर सरकार के लिए राजद, कांग्रेस व झामुमो जिम्मेवार : दास मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल मैदान में शुक्रवार को भाजपा की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा वोट बैंक की नहीं, विकास की राजनीति करती है. राज्य में अस्थिर सरकार के लिए राजद, कांग्रेस व झामुमो जिम्मेवार है. यही कारण है कि राज्य का विकास नहीं हुआ. भाजपा को बहुमत मिला, तो राज्य का संपूर्ण विकास होगा. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि कांग्रेस, राजद व झामुमो ने मिल कर झारखंड को लूटा है. बिजली के जमाने में लालटेन मत थामिये. प्रवक्ता कमाल खान ने कहा कि मैंने इनसानों को बालू, चारा व कोयला खाते देखा. सभा को वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, विजय साव, जिप अध्यक्ष महेश राय, साजिद हुसैन, मुखिया अनुराधा सीता ने भी संबोधित किया. मौके पर रामनाथ सिंह, डॉ रामसागर सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रकाश साहा, प्रकाश पोद्दार, सहदेव सिंह, शंभु सिंह, रवींद्र पांडेय, रामू पांडेय, नवीन सिंह, डॉ कार्तिक साव, सकलदेव सिंह, किशुन राणा, विजय यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने की व संचालन जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने किया.