मारपीट व रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
5कोडपी10गिरफ्तार युवक.चंदवारा. तिलैया डैम ओपी पुलिस ने शुक्रवार को इंद्रजीत कुमार के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में इसराइल अंसारी, निजाम अंसारी व मकसुद अंसारी निवासी बगरीडीह डोमचांच शामिल हैं. इंद्रजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके पिता डॉ आरके […]
5कोडपी10गिरफ्तार युवक.चंदवारा. तिलैया डैम ओपी पुलिस ने शुक्रवार को इंद्रजीत कुमार के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में इसराइल अंसारी, निजाम अंसारी व मकसुद अंसारी निवासी बगरीडीह डोमचांच शामिल हैं. इंद्रजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके पिता डॉ आरके प्रसाद पिपराडीह में ही रहते हैं. ये तीनों युवक आये व उनके पिता को खोजने लगे. उनके नहीं मिलने पर इन्होंने मेरे साथ मारपीट की व रंगदारी मांगी. विरोध करने पर मुझे साथ ले जाने लगे. इसी बीच पहुंचे ग्रामीणों ने मुझे छुड़ाया व तीनों को पकड़ा.