तालाब में डूबने से युवक की मौत

चौपारण : प्रखंड के ग्राम छत्रपुरा निवासी शेशन कुमार सिंह (19 वर्ष) (पिता- नागेंद्र सिंह) की मौत शुक्रवार को तालाब में डूबने से हो गयी. शेशन पूर्व विधायक रामलखन सिंह का पोता व बरही विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह का भतीजा है. शेशन दो अन्य लोगों के साथ तालाब की ओर घूमने गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:05 AM
चौपारण : प्रखंड के ग्राम छत्रपुरा निवासी शेशन कुमार सिंह (19 वर्ष) (पिता- नागेंद्र सिंह) की मौत शुक्रवार को तालाब में डूबने से हो गयी. शेशन पूर्व विधायक रामलखन सिंह का पोता व बरही विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह का भतीजा है. शेशन दो अन्य लोगों के साथ तालाब की ओर घूमने गया था.
भला शेशन को क्या मालूम की उन्हें मौत ने बुलाया है. घूमने के क्रम में वह तालाब में पैर धोने चला गया. इस क्रम में शेशन का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित होकर बड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शेशन को निकाल कर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इकलौता पुत्र था शेशन
शेशन रांची में रह कर पढाई करता था. कुछ ही दिन पहले अपना गांव आया था. घटना के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था. घटना बरही विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. सूचना के बाद राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास पर जुट गयी. शेशन इकलौता पुत्र था.
सभा को छोड़ लौटे योगेंद्र
योगेंद्र प्रताप सिंह की चुनावी सभा बरसोत में चल रही थी. घटना की सूचना उन्हें मोबाइल पर दी गयी. सूचना पाते ही वे सभा को छोड़ कर अपने गांव पहुंचे. तब तक शेशन की मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version