जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक की
कोडरमा. इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ रोटरी कपल्स कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता टूर्नामेंट के अध्यक्ष उमेश सिंह ने की. निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट में शामिल होनेवाले स्कूल टीम की तरफ से पांच खिलाड़ी 14 वर्ष तक के शामिल होंगे. शेष 6 खिलाड़ी […]
कोडरमा. इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ रोटरी कपल्स कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता टूर्नामेंट के अध्यक्ष उमेश सिंह ने की. निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट में शामिल होनेवाले स्कूल टीम की तरफ से पांच खिलाड़ी 14 वर्ष तक के शामिल होंगे. शेष 6 खिलाड़ी 16 वर्ष के होंगे. 10 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन फार्म एसोसिएशन के सचिव के पास जमा होगा और इसी दिन टाई सीट भी बनेगी. इस मौके पर सुनील जैन, प्रदीप छाबड़ा, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, राकेश पांडेय, ओम प्रकाश राय, सेक्रेड हर्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, डीएवी के उज्ज्वल घोष, सरस्वती विद्या मंदिर के नीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मेरेडियन के सुभय कुमार, जय पांडेय, सुबीर सरकार, धीरज पांडेय, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.