समता पार्टी ने चलाया जन संपर्क
कोडरमा. समता पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार झुन्नू ने शनिवार को कोडरमा नगर पंचायत के न्यू कॉलोनी, तिवारी बंगला, जलवाबाद, मरूआवाड़ी सहित कई क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चला कर क्षेत्र की शांति, विकास और खुशहाली के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सबका सहयोग जीत के लिए जरूरी […]
कोडरमा. समता पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार झुन्नू ने शनिवार को कोडरमा नगर पंचायत के न्यू कॉलोनी, तिवारी बंगला, जलवाबाद, मरूआवाड़ी सहित कई क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चला कर क्षेत्र की शांति, विकास और खुशहाली के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सबका सहयोग जीत के लिए जरूरी है. अभियान में कृष्णा प्रसाद, उमा शंकर प्रसाद, दिलीप सिंह, गोपाल यादव, विनय यादव, प्रीतम वर्मा, अभिमन्यु पांडेय, मनोज कुमार, प्रेम शंकर आदि शामिल थे.