अन्नपूर्णा के पक्ष में जुलूस व जनसंपर्क
कोडरमा. मेघातरी में राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में मोटरसाइकिल जुलूस निकला. जुलूस में संतोष श्रीवास्तव, शिव नारायण राम, राजकुमार राम, संतोष कुमार, जीतू बहादुर, अजय कुमार, अमर, प्रकाश, अरुण, मनोज बहादुर आदि शामिल थे. इधर, डोमचांच में अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिमरिया, घरवरियाबर, नयीटांड़, मधुवन, पहरीडीह, […]
कोडरमा. मेघातरी में राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में मोटरसाइकिल जुलूस निकला. जुलूस में संतोष श्रीवास्तव, शिव नारायण राम, राजकुमार राम, संतोष कुमार, जीतू बहादुर, अजय कुमार, अमर, प्रकाश, अरुण, मनोज बहादुर आदि शामिल थे. इधर, डोमचांच में अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिमरिया, घरवरियाबर, नयीटांड़, मधुवन, पहरीडीह, जेरूआडीह आदि गांवों में संतोष यादव, राजकुमार यादव, मनीष यादव, बीरेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, रामप्रसाद यादव आदि ने जनसंपर्क अभियान चला कर अन्नपूर्णा के लिए वोट मांगे.