जनसंपर्क के दौरान कई लोग राजद में शामिल
कोडरमा बाजार. राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को नगर पंचायत के पांडेय टोला, लक्खीबागी, छोटकी बागी, शिव मुहल्ला, कोडरमा बाजार, आदर्श मुहल्ला सहित कई जगहों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. दुधीमाटी में राजकुमार यादव व संजीव कुमार के नेतृत्व में सभा हुई. अध्यक्षता […]
कोडरमा बाजार. राजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रविवार को नगर पंचायत के पांडेय टोला, लक्खीबागी, छोटकी बागी, शिव मुहल्ला, कोडरमा बाजार, आदर्श मुहल्ला सहित कई जगहों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. दुधीमाटी में राजकुमार यादव व संजीव कुमार के नेतृत्व में सभा हुई. अध्यक्षता मुनेश्वर राम ने की व संचालन राजकुमार यादव ने किया. सभा को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जनता का साथ मुझे हमेशा मिला है. लोग किसी के बहकावे में न आयें. उन्होंने कहा कि इस बार कोडरमा को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने व उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने का प्रयास होगा. सभा के दौरान कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इसमें मरकच्चो के उप प्रमुख चुरामन साहू, विनय सिंह, भावेश प्रधान, अरविंद कुमार, अश्विनी कुमार, गुलाम रावानी, मो सेराज, मो नेजाम, संतोष, विकास,मोती लाल, सोनू सिंह आदि शामिल हैं. इस मौके पर पर्षद अमित अनुराग, मो रफीक खान, संजीव, दिलीप सिन्हा, ठाकुर अनंत प्रसाद, मो समीम, नब्बीउल्लाह, पर्षद अशोक यादव, रवि कुमार, रंजीत राम आदि मौजूद थे.