11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदानकर्मियों को दी गयी जानकारी

कोडरमा. प्रशिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया व उमेश सिन्हा ने विधानसभा 19 कोडरमा, 20 बरकट्ठा व 21 बरही के मतदानकर्मियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि इस बार अपग्रेडेड मशीन उपयोग में लायी जा रही है. इसके सीयू व बीयू को कनेक्टिंग केबल से जोड़ने के उपरांत […]

कोडरमा. प्रशिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया व उमेश सिन्हा ने विधानसभा 19 कोडरमा, 20 बरकट्ठा व 21 बरही के मतदानकर्मियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि इस बार अपग्रेडेड मशीन उपयोग में लायी जा रही है. इसके सीयू व बीयू को कनेक्टिंग केबल से जोड़ने के उपरांत ही मतदान की प्रक्रिया शुरू करें.

मॉक पोल करने के उपरांत मशीन को क्लियर कर स्विच ऑफ करें और तब कंट्रोल यूनिट को सील करने की प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने बताया कि सीयू को ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, स्ट्रिप सील व एड्रेस टैग से सील करने के बाद निर्धारित समय सात बजे से मतदान शुरू कराएं.

मतदान के दौरान विभिन्न प्रकार के इरर जैसे लिंक इरर, प्रेस्ट इरर, इनवैलिड, बैटरी लॉ आदि पर विशेष ध्यान दें. लिंक इरर से बचने के लिए कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट से ठीक तरह से जोड़ें. कनेक्शन लूज होने या स्लाइड स्विच गलत होने पर लिंक इरर की समस्या आती है. इनवैलिड की समस्या आने पर सीआरसी का क्लॉक वाइज संचालन करें. बैटरी लॉ आने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें. मतदान के बाद सभी प्रकार के प्रपत्रों को भर कर स्ट्रांग रूम में जमा करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें