घर में लगी आग, हजारों की क्षति
मरकच्चो. पपलो पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ में रविवार की दोपहर जहांगीर आलम के घर में आग लग गयी. अगलगी में हजारों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी में एक क्विंटल चावल, छह क्विटंल धान, तीस हजार के जेवर, कपड़े व जरूरी कागजात जल गये. वार्ड सदस्य मो इसरायल ने प्रखंड प्रशासन से पीडि़त परिवार को सहायता […]
मरकच्चो. पपलो पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ में रविवार की दोपहर जहांगीर आलम के घर में आग लग गयी. अगलगी में हजारों रुपये की क्षति हुई है. अगलगी में एक क्विंटल चावल, छह क्विटंल धान, तीस हजार के जेवर, कपड़े व जरूरी कागजात जल गये. वार्ड सदस्य मो इसरायल ने प्रखंड प्रशासन से पीडि़त परिवार को सहायता देने की मांग की है.