खेडोबर में सर्वाधिक मतदान

जयनगर: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जयनगर प्रखंड में कुल 64.30 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं इसी प्रखंड की बूथ संख्या 29 खेडोबर में 86.76 प्रतिशत मतदान हुआ.... इस बूथ पर इस पंचायत के उप मुखिया शिवकुमार यादव के 104 वर्षीय पिता व पूर्व मुखिया महादेव यादव ने भी मतदान किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:02 PM

जयनगर: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जयनगर प्रखंड में कुल 64.30 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं इसी प्रखंड की बूथ संख्या 29 खेडोबर में 86.76 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बूथ पर इस पंचायत के उप मुखिया शिवकुमार यादव के 104 वर्षीय पिता व पूर्व मुखिया महादेव यादव ने भी मतदान किया.