सुबह 10 से एक व शाम आठ से 11 बजे तक बिजली नहीं

झुमरीतिलैया. पहले से ही कम बिजली आपूर्ति से जूझ रही जनता पर और सितम पड़ने वाला है. अब फिर से डीवीसी की ओर से छह घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं की जायेगी. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. डीवीसी के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

झुमरीतिलैया. पहले से ही कम बिजली आपूर्ति से जूझ रही जनता पर और सितम पड़ने वाला है. अब फिर से डीवीसी की ओर से छह घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं की जायेगी. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. डीवीसी के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व शाम आठ बजे से रात 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इसके अलावा लोड शेडिंग के लिए अलग से बिजली कटौती की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के ऊपर बकाया राशि वसूलने के लिए यह प्रक्रिया लागू की गयी है.