डोमचांच प्रखंड में सर्वाधिक 50406 मत पड़े

कोडरमा बाजार: कोडरमा विधानसभा के 16 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विधानसभा क्षेत्र के डोमचांच में सर्वाधिक मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत की बात करे, तो महिलाएं मतदान करने में आगे रहीं. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 300268 हैं. इनमें 158349 पुरुष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

कोडरमा बाजार: कोडरमा विधानसभा के 16 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विधानसभा क्षेत्र के डोमचांच में सर्वाधिक मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत की बात करे, तो महिलाएं मतदान करने में आगे रहीं. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 300268 हैं.

इनमें 158349 पुरुष व 141919 महिला मतदाता हैं. चुनाव में 69.62 फीसदी महिला व 62.38 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया. प्रखंडवार मतदान की बात करें, तो डोमचांच में सर्वाधिक मतदान हुआ. सतगावां में बूथ एक से 51 तक में 46573 मतदाता हैं. इसमें से 27496 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 13700 पुरुष व 13796 महिलाएं शामिल हैं. तिलैया में बूथ संख्या 52 से 102 में 51372 मतदाताओं में से 32727 ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें 17779 पुरुष व 14938 महिलाएं शामिल हैं. नगर पंचायत कोडरमा के बूथ नंबर 103 से 113 में कुल 13828 मतदाता में से 8799 ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 4690 पुरुष व 4109 महिलाएं शामिल हंै.

कोडरमा की बूथ संख्या 114 से 174 में 55747 मतदाता हैं. इनमें से 39925 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 19782 पुरुष व 20143 महिलाएं शामिल हैं. डोमचांच में सर्वाधिक मतदान हुआ. यहां बूथ संख्या 175 से 254 तक में 74937 मतदाता हैं. इनमें से 50406 ने अपने मतदान का प्रयोग किया. इसमें 24929 पुरुष व 25477 महिलाएं शामिल हैं. मरकच्चो के बूथ नंबर 255 से 319 में 57811 मतदाता हैं. इनमें से 38235 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 17888 पुरुष व 20347 महिलाएं हैं. कोडरमा विधानसभा में कुल मतदाता 300268 हैं. इनमें से 197588 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version