कथा वाचन का गुण विरासत में मिला : राधा
10कोडपी11राधा बेटी उर्फ किशोरी जी.झुमरीतिलैया. भलोटिया मुहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी में आयोजित भागवत कथा के दौरान बुधवार को राधा बेटी उर्फ किशोर जी ने बताया कि वह वृंदावन धाम की रहने वाली हैं तथा कथा वाचने का गुण उन्हें विरासत में मिला है. उनके दादा, पिता व भाई भी कथा वाचक हैं. उन्होंने बताया कि वह […]
10कोडपी11राधा बेटी उर्फ किशोरी जी.झुमरीतिलैया. भलोटिया मुहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी में आयोजित भागवत कथा के दौरान बुधवार को राधा बेटी उर्फ किशोर जी ने बताया कि वह वृंदावन धाम की रहने वाली हैं तथा कथा वाचने का गुण उन्हें विरासत में मिला है. उनके दादा, पिता व भाई भी कथा वाचक हैं. उन्होंने बताया कि वह नौ वर्ष की उम्र से कथा का वाचन कर रही है. पहली कथा उन्होंने अमरावती महाराष्ट्र में कही थी. झुमरीतिलैया में यह उनकी 111वीं कथा हो रही है. उन्होंने बताया कि पिता व भाई से कथा सुन कर दादा जी को कथा सुनाने के बाद उसे कथा वाचने की अनुमति मिली. सनातन धर्म के बारे में उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म के प्रति आस्था से दूर होते जा रही है. उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील किया कि वे अपने धर्म को न भूलें. बांके बिहारी लाल की पूजा करें तथा धर्म के मार्ग पर चलें.