profilePicture

नये पदाधिकारियों का चयन

झुमरीतिलैया. राणी सती भक्त समिति की बैठक मंगलवार शाम को अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. बैठक की अध्यक्षता कैलाश चौधरी ने की. इस दौरान कैलाश चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. वहीं रामरतन महर्षि व अशोक पिलानिया को उपाध्यक्ष, गोपी कृष्ण अग्रवाल को सचिव, हिमांशु केडिया को संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

झुमरीतिलैया. राणी सती भक्त समिति की बैठक मंगलवार शाम को अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में नये पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. बैठक की अध्यक्षता कैलाश चौधरी ने की. इस दौरान कैलाश चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. वहीं रामरतन महर्षि व अशोक पिलानिया को उपाध्यक्ष, गोपी कृष्ण अग्रवाल को सचिव, हिमांशु केडिया को संयुक्त सचिव, मनोज केडिया को कोषाध्यक्ष व श्याम सुंदर सिंघानिया, राम प्रसाद सोनी को संरक्षक चुना गया. चुनाव पदाधिकारी के रूप में कुमार पुजारा उपस्थित थे. बैठक में एक जनवरी 2015 को राणी सती दादी का मंगल पाठ व भजनों का कार्यक्रम संकट मोचन मंदिर में कराने का निर्णय लिया गया. इसके परियोजना निदेशक निलेश लड्ढा, संदीप हिसारिया, विपुल चौधरी को बनाया गया. इस मौके पर सुनील अग्रवाल, संदीप हिसारिया, निलेश लड्ढा, संजय गुप्ता, सुनील गुटगुटिया, मनीष पेड़ीवाल, आशीष केडिया, सुभाष मोदी, दीपक जोशी आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अजय अग्रवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version