उदघाटन मैच में डीएवी जीता

झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन मैच सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल व रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा के बीच खेला गया. जिसमें डीएवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 2:49 PM
झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन मैच सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल व रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवारा के बीच खेला गया.
जिसमें डीएवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाये. वीरेंद्र ने 66, अक्षत ने 37 व अपूर्व ने 17 रन की भागीदारी निभायी. चंदवारा टीम के खिलाड़ी विनय ने चार, सूरज ने तीन व निलेश ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी चंदवारा की टीम 92 रन पर आलआउट हो गयी. डीएवी के वीरेंद्र ने तीन, फैजल ने एक व अमरदीप ने एक विकेट लिए. मैच में मैन आफ द मैच डीएवी के वीरेंद्र को दिया गया.
अंपायर की भूमिका धर्मेद्र सिंह व रंजीत कुमार ने निभायी. मौके पर अजय पासवान, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छाबड़ा, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, आलोक पांडेय, प्रमोद कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ओपी यादव, नवीन कुमार, सुनील सिंह, हरजीत सिंह लांबा, राकेश कुमार पांडेय, धीरज पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version