मुकदमा वापस लेने की मांग
डोमचांच. माले प्रखंड इकाई की बैठक बबन मेहता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धरगांव के किसान मित्र विनोद कुमार पांडेय पर किये गये मुकदमा की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गयी. प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि यह मुकदमा बैंक ऑफ इंडिया फुलवरिया शाखा प्रबंधक के इशारे पर हुआ […]
डोमचांच. माले प्रखंड इकाई की बैठक बबन मेहता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धरगांव के किसान मित्र विनोद कुमार पांडेय पर किये गये मुकदमा की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गयी. प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि यह मुकदमा बैंक ऑफ इंडिया फुलवरिया शाखा प्रबंधक के इशारे पर हुआ है. यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ, तो जन आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अर्जुन यादव, बालदेव मुर्मू, विनोद वर्णवाल, राजेंद्र साव, अर्जुन सिंह, तालेबर दास, सेराजउद्दीन, विनोद पांडेय आदि मौजूद थे.