बच्चों की हुई नि:शुल्क जांच
कोडरमा. इंट्रैक्ट क्लब आफ मेरेडियन एकेडमी में रोटरी झुमरीतिलैया कपल्स ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. डॉ आर के दीपक ने बच्चों के दांतों की जांच की और इसके सुरक्षा के उपाय बताये. प्राचार्य नवीन कुमार ने भी दंातों की सफाई पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंट्रैक्टर अंशु रंजन व संचालन अनु […]
कोडरमा. इंट्रैक्ट क्लब आफ मेरेडियन एकेडमी में रोटरी झुमरीतिलैया कपल्स ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. डॉ आर के दीपक ने बच्चों के दांतों की जांच की और इसके सुरक्षा के उपाय बताये. प्राचार्य नवीन कुमार ने भी दंातों की सफाई पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंट्रैक्टर अंशु रंजन व संचालन अनु कुमारी ने किया. इस मौके पर रोटरी कपल्स के अध्यक्ष विमल पचीसिया, सचिव निलेश अग्रवाल, हरजीत सिंह लांबा, शैलेंद्र सिंह, संदीप हिसारिया, आयुषी, शुभम, सचिन, काजल, प्रशांत, नूतन, मनीषा, गौरव, प्रतिभा, शालू, प्रीति, हर्ष, सुनील, पूजा, रोशन, मौसम आदि मौजूद थे.