आंकड़ों की जांच कराने का निर्देश

कोडरमा बाजार. डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में यूडाइस (2014-15) आंकड़ा का डाटा शेयरिंग प्रखंड के बीइइओ, बीपीओ व एमआइसी समन्वयक के बीच दिखाया गया. साथ ही आंकड़ों की जांच कराने की बात कही गयी. प्रशिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूलों से संबंधित जानकारी यूडाइस में सही तरीके से भरा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

कोडरमा बाजार. डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में यूडाइस (2014-15) आंकड़ा का डाटा शेयरिंग प्रखंड के बीइइओ, बीपीओ व एमआइसी समन्वयक के बीच दिखाया गया. साथ ही आंकड़ों की जांच कराने की बात कही गयी. प्रशिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूलों से संबंधित जानकारी यूडाइस में सही तरीके से भरा गया है या नहीं, इसकी भी जांच होगी. इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त रहेंगे. उक्त आंकड़ों के आधार पर ही 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना तैयार होगी. मौके पर डीएसइ के अलावा एडीपीओ नलिनी रंजन, बीइइओ शैलेंद्र कुमार, रामाश्रय प्रसाद, आराधना मंडल, आशीष भारती आदि मौजूद थे.