प्रत्याशियों की धड़कनें तेज
प्रतिनिधि,जयनगर . विधानसभा चुनाव 2014 में बरकट्ठा विधानसभा सीट का चुनाव संपन्न हो चुका है. 23 दिसंबर को हजारीबाग मंे इस सीट को लेकर मतगणना होनी है. मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जन प्रतिनिधि के लिए मतदान किया. मगर चुनाव संपन्न होने के बाद से भाजपा, […]
प्रतिनिधि,जयनगर . विधानसभा चुनाव 2014 में बरकट्ठा विधानसभा सीट का चुनाव संपन्न हो चुका है. 23 दिसंबर को हजारीबाग मंे इस सीट को लेकर मतगणना होनी है. मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जन प्रतिनिधि के लिए मतदान किया. मगर चुनाव संपन्न होने के बाद से भाजपा, झाविमो , झामुमो, जदयू, सपा, भाकपा, भाकपा माले, राष्ट्र सेवा दल, समता क्रांति दल के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व समर्थक बूथ वाइज व प्रखंड वाइज हुए पोलिंग के आधार पर अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का गणित जुगाड़ कर जीत का दावेदारी कर रहे हंै. उल्लेखनीय है कि भाजपा से विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो से प्रो जानकी यादव, झामुमो से दिगंबर प्रसाद मेहता, जदयू से बटेश्वर प्रसाद मेहता, बसपा से संजय कुमार, झापा से राजेंद्र प्रसाद, समता क्रांति दल से सुखदेव यादव, सपा से आलोक सिंह, राष्ट्रसेवा देल से टुकलाल नायक, राकांपा से अशरफ अंसारी, भाकपा से महादेव राम, भाकपा माले से श्याम देव यादव सहित कुल 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा.